आज 24 जून 2025 झारखण्ड की ताजा खबर l Today Jharkhand News l Breaking News - Ranchi Day

Breaking

6/25/2025

आज 24 जून 2025 झारखण्ड की ताजा खबर l Today Jharkhand News l Breaking News

राज्य सरकार

राज्य सरकार के सचिवालयों में लगातार चार दिन तो क्षेत्रीय कार्यालयों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी। रथ यात्रा को लेकर सचिवालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में 27 जून को छुट्टी है। 28 जून को शनिवार होने के कारण सचिवालयों में साप्ताहिक छुट्टी है। 29 जून को रविवार एवं 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर सचिवालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में छुट्टी है। स्कूल कॉलेज भी रथ यात्रा और हूल दिवस को लेकर बंद हैं। इस तरह सचिवालयों में 27 जून से 30 जून तक लगातार चार दिन की छुट्टी है।

***********************************************************************************

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट इलाके में सोमवार देर रात एक गंभीर आपराधिक वारदात हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। करीब 35 हथियारबंद अपराधियों ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोलते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। NTPC की बादम कोयला परियोजना के लिए सड़क निर्माण का कार्य कर रही एमएस पूजा इंटरप्राइजेज की कई मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हमलावरों ने कंपनी की दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक टैंकर और एक पिकअप वैन को पूरी तरह जला डाला।

*********************************************************************************

GST

जमशेदपुर स्थित जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने रांची के दो व्यापारियों के गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किये गये व्यापारियों के नाम कुमार लव अग्रवाल और गुलबहार मलिक है.

इन दोनों पर फर्जी जीएसटी बिल के सहारे 50 करोड़ रुपये की सामग्रियों की कागजी ख़रीद बिक्री दिखा कर 11 करोड़ रुपये से अधिक आइटीसी का अनुचित लाभ लेने का आरोप है. गिरफ़्तार दोनों व्यापारियों को जमशेदपुर स्थित न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जीएसटी इंटेलिजेंस ने फर्जी बिल बना कर आइटीसी का लाभ लेने के मामले में पूछताछ के लिए दोनों व्यापारियों को बुलाया था. दोनों व्यापारियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  कुमार लव अग्रवाल बैटरी का व्यापारी है. वह एक कंपनी का अधिकृत विक्रेता है. गुलबहार मलिक पुरानी रद्दी बैटरियों का व्यापार करता है.

*********************************************************************************************************

झारखंड प्रदेश भाजपा

झारखंड प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मंगलवार को राज्य के सभी 264 प्रखंड/अंचल कार्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया.  इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, पेसा कानून, आकंठ भ्रष्टाचार, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बढ़ते अपराध, खनिज, बालू, जमीन की लूट के मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया.

**********************************************************************************************************

जमशेदपुर चाकुलिया प्रखंड में छात्रों को निःशुल्क वितरण की जाने वाली कॉपी-किताबें को स्क्रैप टाल में कबाड़ में पहुंचाने और बेचे जाने के मामले में जिला प्रशासन सख्त है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त पाये गये प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। 

वहीं आरोपी बापी दास, जिस टाटा मैजिक वाहन से कॉपी-किताबों को स्क्रैप टाल पहुंचाया गया था, उसके चालक और खलासी के विरुद्ध चाकुलिया थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज किया गया है। साथ ही सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस गंभीर लापरवाही पर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है।

***********************************************************************************



No comments:

Post a Comment