ऐसे तो तो कई छोटे बिज़नेस है लेकिन आज हम आपको पेपर प्लेट और दोना बनाने वाले बिज़नेस के बारे में बताते है, कैसे कितने लागत से आप सुरु कर सकते है और कितना आपको कमाई हो सकता है।
लागत : डिस्पोजल दोना पतल बनाने के लिये आपको जो मशीन चाहिए वो बाजार में 50000 पचास हजार से लेके 1,50000 एक लाख पचास हजार तक मे मिल जाती है।
आपको दोना पत्तल बनाने में जो रॉ मटेरिअल लगते है वो भी आपको 20000 बिस हजार से 40 चालीस हजार में काफी आजाएगी जिसे आप अपने दोना पत्तल के व्यापार को सुरु कर सकते है। अगली लागत है बिजली की व्यवस्था। इस मशीन को चलाने के लिए आपको दो फेज का बिजली का कमर्शियल लाइट लेना होगा जिसमें आपको 20000 से 30000 बीस से तीस हजार मीटर वगैरा लग जाता है।
तो आइए सुरु करते है मशीन को और त्यार करते है बाजार में बिकने वाला दोना पत्तल। आपको इसमे कितनी कमाई हो सकती है आपको हम बताते है कि कैसे अपनी लागत औऱ फायदा निकाले। जैसे कि हमने ऊपर ही आपको बताया था कि 20 से 30 हजार में आप काफी रॉ मटेरियल खरीद सकते है, तो चलिए उसी से हिसाब करते है कि क्या लागत है क्या कमाई।
अब मटेरियल जो कि किलो kg के हिसाब से आते है, जो कि अनुमानित 40 रुपया, 50 रुपए और 60 रुपए किलो मिलता है आप जैसा मटेरियल ले उस हिसाब से रेट होते है।
अब आप एक नार्मल सिल्वर पेपर प्लेट का मटेरिअल लाते है जो कि हमारे यहाँ 52 rupay किलो kg है, तो आपको बताते है कि एक किलो में आप 12 इंच का जो प्लेट है वो कम से कम 100 पीस बना लेते है।
तो अब समझिए
एक किलो रॉ मटेरियल का दाम 52 रुपए, तो 50 किलो रॉ मटेरियल आपको 2600 में मिला। अब आप एक किलो में 100 पीस बनाते है तो 50 किलो में 5000 पीस पेपर प्लेट बना। यानी 2600 रुपए की लागत से आप 5000 पीस पेपर प्लेट बनाते है। अब आइये इसे बाजार में निकालते है, आम तौर पर इस एक प्लेट 90 पैसा में बिकता है, तो आप 5000 पीस 90 पैसा में बेचते है तो आपको कमाई होगी 4500 रुपए। आपकी लागत थी 2600 रु मटेरियल की, कमाई हुई 4500 आपको अभी मिला 1900 रु।
अब आइये और लागत जोड़े 1900 में से आप 200 रु घटा ले इसके पैकेजिंग और ट्रांसपोटिंग में, 100 रुपए घटा देते है बिजली बिल में, 100 और घटा देते है लेबर के लिए तो आपको बचते है 1500 रु।
बिक्री ₹4,500 - लागत ₹2,600 = ₹1,900
अन्य खर्च:
- पैकिंग: ₹200
- बिजली: ₹100
- मजदूरी: ₹100
✅ शुद्ध मुनाफा = ₹1,500 प्रति 50 किलो
यानी 50 किलो बना कर बेचने में 1500 आप कमाई कर ले रहे, अगर दिन का 1500 तो बाकी आप जोड़ कर देख ले।
ये तो था पेपर प्लेट का लागत और कमाई, आपको बता दे कि अगर आप उसी 50 किलो रॉ मटेरियल में छोटा दोना निकालते है तो वो ज्यादा बनता।

No comments:
Post a Comment