Jharkhand Weather Update झारखंड की आज की प्रमुख हिंदी खबरें - Ranchi Day

Breaking

6/19/2025

Jharkhand Weather Update झारखंड की आज की प्रमुख हिंदी खबरें

झारखंड की आज की प्रमुख हिंदी खबरें
  • भारी बारिश से त्रासदी जारी
  • खूंटी जिले में भारी बारिश से एक कुआँ ढह गया। इसमें दबे दो स्कूली छात्रों की 22 घंटे बाद मौत हुई 
  • तमाड़ में मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हुई 
  • इन घटनाओं की वजह से कई जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ और स्कूल बंद कर दिए गए है
  • आज (19 जून 2025) को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिन्हा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अगले कुलाधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया कल, 20 जून को घोषित होगी 
  • NEET परीक्षा के पेपर लीक मामले में ED ने रांची स्थित सिकंदर यादवेंदु और पटना स्थित डॉ. शिव कुमार के आवासों पर छापे मारे, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार की जांच के तहत की गई है।
  • उषा बाखला नामक महिला को नौकरी देने का वादा कर 23 लाख और फ्लैट बनवाने के नाम पर 58 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
  • बरसात की वजह से सड़कों पर जल जमाव और पुल टूटने की घटनाएं सामने आई हैं, प्रशासन सतर्क ।
  • ED ने रांची और पटना में दो प्रमुख संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की – पास की गई बड़ी कार्रवाई, मामले में अब तक कई नाम छानबीन वाले गोल में
  • हजारीबाग के बरका गाँव (पचांदा) में Haharo नदी पर 3.5 करोड़ रुपए की लागत से पुल का शिलान्यास हुआ – मानसून में कटे जाने से लोग बाधित थे 
  • खूंटी में कुएँ घटना के अलावा, पलामू जिले में पिता-पुत्र दोनों कुएँ में suffocation से हुआ मौत का दुखद मामला सामने आया

No comments:

Post a Comment