हजारीबाग में फर्जी पुलिस सायरन वाली कार लेकर घूम रहा था यूवक, पुलिस ने जब्त की गाड़ी - Ranchi Day

Breaking

6/25/2025

हजारीबाग में फर्जी पुलिस सायरन वाली कार लेकर घूम रहा था यूवक, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हजारीबाग में फर्जी पुलिस सायरन वाली कार

हजारीबाग : शहर के मटवारी इलाके में एक अल्टो कार, जिस पर पुलिस का स्टिकर, नीली-लाल बत्ती और सायरन लगे थे, सड़कों पर दौड़ती नजर आई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि कार का रजिस्ट्रेशन अमान्य था और युवक इसे लोगों में भ्रम और भय पैदा करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस तरह फर्जी सायरन और प्रतीकों का उपयोग करना गंभीर अपराध है और युवक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह जांच में जुटी है कि उसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं।

No comments:

Post a Comment