जबरदस्ती तो करवा रहे हो लेकिन इस शादी का अंजाम पूरी दुनिया देखेगी: सोनम - Ranchi Day

Breaking

6/25/2025

जबरदस्ती तो करवा रहे हो लेकिन इस शादी का अंजाम पूरी दुनिया देखेगी: सोनम

राजा रघुवंशी के हत्या में सोनम

 मेघालय पुलिस की जांच में यह पता चला कि सोनम और राज के प्रेम संबंध को पूरा परिवार जानता था 

सोनम ने अपने परिवार में राजा रघुवंशी से विवाह के लिए मना किया तब सोनम के पिता ने अपनी बेटी को आत्महत्या की धमकी दी और कहा बेटी अगर तूने हमारे समाज में विवाह नहीं किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा फिर सोनम ने अपनी मां से कहा था कि तुम लोग मेरी शादी जबरदस्ती तो करवा रहे हो लेकिन इस शादी का अंजाम पूरी दुनिया देखेगी, राजा रघुवंशी के हत्या में सोनम के परिवार वाले भी जिम्मेदार है

No comments:

Post a Comment