पिस्कानगड़ी, नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमले के मुख्य आरोपी राजन यादव उर्फ विधायक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आईटीआई बस स्टैंड के पास से उस समय पकड़ा गया, जब वह बस पकड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को कटहल मोड़ चौक पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवान रोहित गंझू पर ऑटो चालकों द्वारा हमला किया गया था। हमलावरों ने पत्थरबाजी कर जवानों को घायल कर दिया था। इस मामले में राजन यादव की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में हुई थी।
पुलिस ने दलादली ओपी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से राजन की पहचान की। आरोपी लातेहार जिले के गारू थाना अंतर्गत ग्राम धांगरटोला निवासी लखन यादव का पुत्र है और पिछले कुछ वर्षों से कटहल मोड़ के पास चापूटोली में किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घायल ट्रैफिक जवान रोहित गंझू ने दलादली ओपी में दो नामजद और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं घटना में शामिल दो नामजद हंस यादव उर्फ पुट्टी और मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव सहित अन्य दो अज्ञात अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनमें हंस यादव उर्फ पुट्टी और मुन्ना यादव सगे भाई हैं। हंस यादव उर्फ पुट्टी ने पत्थर से मारकर ट्रैफिक जवान रोहित गंझू को घायल किया था। हंस यादव और मुन्ना यादव की तलाश में मंगलवार को दलादली ओपी पुलिस की एक टीम उसके गांव पलामू के पांकी स्थित कुरलौंग में भी छापामारी की थी, परंतु दोनों वहां नहीं मिले। पुलिस अन्य दो आरोपियों की पहचान में भी लगी है। इस संबंध में दलादली ओपी प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों से मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले सभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:
Post a Comment