रांची// ट्रैफिक पुलिस और कुछ युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवक मारपीट कर रहे हैं। मारपीट इस कदर बढ़ जाती है की एक युवक ट्रैफिक पुलिस को पत्थर से मार देता है जिस पर वह वहीं पर गिर जाता है। राजधानी के कटहल मोड़ पर प्रतिनियुक्ति ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हुई। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ में तीन ट्रैफिक जवानों के साथ स्थानीय युवकों के मारपीट कर वीडियो सामने आया है। जिसमें स्थानीय युवक जमकर ट्रैफिक जवानों के साथ मारपीट कर रहे हैं। वहीं ट्रैफिक जवानों की ओर से भी युवकों पर लाठियां चलाई गई है। जिसके बाद एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस जवान पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे जवान का सिर फट गया और वो जमीन पर गिर गया है। इस पूरे मामले को लेकर नगड़ी थाना प्रभारी की ओर से जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment