यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता और टूटते भरोसे का भी है - Ranchi Day

Breaking

6/17/2025

यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता और टूटते भरोसे का भी है

जहर देकर अपने पति को मार

झारखंड के गढ़वा जिले के बाहोकुदर गांव में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के 36वें दिन जहर देकर अपने पति को मार डालने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि नवविवाहिता ने फसलों में लग रहे कीड़े मारने के बहाने अपने पति से ही जहर खरीदवाया था।

इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस की जानकरी अनुसार, इसी साल 11 मई, 2025 को बाहोकुदर गांव निवासी 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह की शादी छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी रघुनाथ सिंह की बेटी सुनीता सिंह से हुई थी। शादी के बाद ससुराल आने के अगले दिन ही सुनीता मायके चली गई थी।

सुनीता देवी का कहना था कि मेरी सास (राजमती देवी) मुझे मारना चाहती थी। उसने ही खाने में जहर मिलाया था। जहर मिला हुआ खाना मुझे देना था, लेकिन गलती से सास ने अपने बेटे को दे दिया।

रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शुरुआती पूछताछ में सुनीता ने अपनी सास पर ही जहर देने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

No comments:

Post a Comment