गवाही देने कोर्ट जा रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां - Ranchi Day

Breaking

8/17/2019

गवाही देने कोर्ट जा रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

गवाही देने कोर्ट जा रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

बड़ी ख़बर नालंदा से है, जहां कोर्ट में गवाही देने जा रहे पति-पत्नी को बदमाशों ने गोली मार दी है. 
बताया जा रहा है कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के सदु बिगहा गांव निवासी सुबह हिलसा कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक महिला और एक पुरुष को तीन मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. 
रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.  पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं फायरिंग की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
अज्ञात अपराधियों ने एक-एक करके दोनों को गोली मारी. 
अब सवाल ये भी उठता हैं की क्या गवाही इतनी बड़ी थी की गवाहों को उनकी जान का खतरा था, आखिर अगर ऐसी बात थी तो पुलिस को उन गवाहों को सुरक्षा क्यों नहीं दिया गया. अगर सुरक्षा मिला होता तो सायद ये वारदात आज नहीं होता। 

No comments:

Post a Comment