भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी कायमाबी हासिल की है। खबर है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाक अधिकृत कश्मीर में पकड़ने वाले पाकिस्तान कमांडो अहमद खान को भारतीय सेना ने मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में शामिल सूबेदार अहमद खान ने अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद उन्हें प्रताड़ित भी किया था। बता दें कि इसी साल फरवरी में पुलवामा में अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
अहमद खान को सीमा पर उस समय ढेर कर दिया गया, जब वह गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा था।
मीडिया रिपोर्टिस के मुताबिक, अहमद खान की तैनाती नौशेरा, सुंदरवनी, पल्लनवाला और भारत सीमा से लगे इसके आसपास के सेक्टर्स में होती थी। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद उसे घुसपैठ में आतंकियों की मदद करने का जिम्मा सौंपा गया था। वह इसी फिराक में था, तब भारतीय सेना की ओर से दागी गई गोली से ढेर हो गया।

No comments:
Post a Comment