अगर आप TIK TOK वीडियो बनाते है तो यहाँ से मिल सकती हैं फिल्मों में एन्ट्री - Ranchi Day

Breaking

8/14/2019

अगर आप TIK TOK वीडियो बनाते है तो यहाँ से मिल सकती हैं फिल्मों में एन्ट्री

अगर आप TIK TOK वीडियो बनाते है तो यहाँ से मिल सकती हैं फिल्मों में एन्ट्री

TikTok को लेकर चाहे लोग  जो भी बातें करें या बोले, ये बात तो माननी पड़ेगी कि इस विडियो ऐप ने हमें ऐसे टैलेंट्स से रूबरू करवाया, जिनसे हम शायद कभी मिलते भी नहीं, जो शायद दुनिया के सामने आता भी नहीं, ऐसी प्रतिभा जिसे लाखो लोग पसंद कर रहे हैं वो उभरते ही नहीं। ये तो पुराणी बात  होगई हैं की आज हर हाथ में स्‍मार्टफोन है लेकिन और ये नई बात होगी की हर फ़ोन में TikTok हैं, जो की हर किसी के अंदर छिपे एक्‍टर, डांसर और स्‍टंटबाज को एक मंच दिया है। इनमें से कई तो बेहद पॉपुलर हैं।
TikTok पर हर दिन लाखों विडियोज अपलोड होते हैं। ये विडियो सोशल मीडिया ट्रेंड बनते हैं और अब इन्‍हीं को सम्‍मानित करने की तैयारी है। यह फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल अगले महीने सितंबर में आयोजित हो रहा है।

फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में एंट्री भेजने के लिए रजिस्‍ट्रेशन मंगवाए जा रहे हैं। इनमें अवॉर्ड के लिए कई सारी कैटेगरीज हैं, जिनमें बेस्‍ट इन कॉमेडी, बेस्‍ट इन प्रैंक और सोशल अवेयरनेस जैसी कैटेगरी शामिल है।

बताया जा रहा हैं 5 सेकेंड से 1 मिनट तक के विडियोज को रिव्‍यू करेगी। जीतने वाले विजेताओं को 33,333 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में एक्‍टर्स और डायरेक्‍टर्स शामिल हैं। आयोजकों का कहना है कि यह फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल बहुत से यूजर्स के लिए फिल्‍मों में एंट्री का भी जरिया बन सकता है।

No comments:

Post a Comment