उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक - Ranchi Day

Breaking

8/01/2019

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक

Google news, Breaking news,uttar pradesh police,Uttar Pradesh,Unnao Rape,Unnao Accident,unnao,Supreme Court,Ranjan Gogoi

उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर से गुरुवार दोपहर 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. दोनों की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है|

पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. आज डॉक्टर पीड़िता को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाकर देख सकते हैं. अभी भी पीड़िता के साथ ब्लड प्रेशर की दिक्कत आ रही है|


उधर, सीबीआई की टीम ने रायबरेली पहुंच कर जांच में पाया कि पीड़िता की कार से टकराने वाला ट्रक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा था, वहीं स्विफ्ट डिजायर कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी. दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी और पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे|

दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर और ज्यादा जोरदार हुई और ट्रक का चेचिस तक टूट गया. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रक गलत दिशा में पाया गया. उन्होंने कहा, "यह जानबूझ कर भी हो सकता है या हो सकता है कि भारी बारिश के कारण यह फिसल गया हो. हम अभी जांच कर रहे हैं|"

No comments:

Post a Comment