बिहार में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिकाओं की 3034 भर्तियां - Ranchi Day

Breaking

8/01/2019

बिहार में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिकाओं की 3034 भर्तियां

बिहार में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिकाओं की 3034 jkhabar

समाज कल्याण विभाग (SWD) बिहार ने समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिकाओं (लेडी सुपरवाइजर) के रिक्त पदों पर 3034 भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी और महिला पर्यवेक्षकों पर अपने इलाके के आंगनवाड़ी केंद्रों के समूह के समुचित कार्यान्वयन एवं पर्यवेक्षण का जिम्मा होगा। भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक जिला स्तर पर स्वीकृत बल के विरूद्ध रिक्त पदों में से 75 प्रतिशत पद जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से अनुबंध पर सीधे भरे जाएंगे एवं शेष 25 प्रतिशत पद आंगनबाड़ी सेविकाओं से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन की इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन आवेदन दे सकती हैं। इसके लिए उनका संबंधित जिला क्षेत्र की स्थानी निवासी (संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य) होना जरूरी है।

🔘ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 जुलाई 2019, 
🔘ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तारीख - 5 अगस्त 2019

महिला पर्यवेक्षकों को लिए अनिवार्य अर्हताएं : भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
समाज शास्त्र, समाज कार्य, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, बाल विकास एवं पोषण, आहार विज्ञान और श्रम एवं समाज शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर (न्यूनतम 45% अंक) होने पर बोनस अंक दिए जाएंगे।
आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए अनिवार्य अर्हता : न्यूनतम मैट्रिक (दसवीं पास) या समकक्ष उत्तीर्ण।

कार्यकाल : चयन वर्ष की पहली जनवरी को 10 साल का।

आयु सीमा : महिला पर्यवेक्षकों के लिए चयन वर्ष की पहली जनवरी को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होगी और अधिकतम आयुसीमा राज्य सरकार के नियुक्ति नियमों के अनुसार होगी। वहीं आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होगी।

वेतनमान : महिला पर्यवेक्षिकाओं को 12000/- रुपए प्रतिमाह की दर से पारिश्रमिक देय होगा। इसके अतिरिक्त प्रति आंगनबाड़ी केंद्र 40 रुपए की दर से यात्रा भत्ता (अधिकतम 1000/- रु) प्रतिमाह अनुमान्य होगा।

नोट- आवेदन करने से पहले विज्ञापन में दी गई शर्तों को पूरी तरह अच्छे से पढ़ लें।

No comments:

Post a Comment