अलग-अलग ठिकानों से दो दंपती का शव बरामद - Ranchi Day

Breaking

7/31/2019

अलग-अलग ठिकानों से दो दंपती का शव बरामद


मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो दंपती का शव बरामद किया। पुलिस ने दक्षिण कोलकाता में नेताजी नगर से एक बुजुर्ग दंपती और नरेंद्रपुर इलाके से एक अन्य दंपती का टूकड़ों में कटा शव बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती की पहचान दिलीप मुखर्जी (80) और स्वप्ना मुखर्जी (72) के रूप में हुई है। दोनों अपने दो मंजिला घर में मृत पाए गए। जबकि प्रदीप विश्वास (55) और अल्पना बिस्वास (47) का शव एक फार्महाउस के शौचालय में दो ट्रॉली बैग में कटा हुआ मिला। उन्हें इस मकान के देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी।

घर से नकदी और चीजें गायब: पुलिस
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा मुखर्जी के घर पहुंचे। उन्होंने बताया- शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि दिलीप मुखर्जी का पहले रस्सी से गला घोंटा गया है। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर से कुछ नकदी और अन्य चीजें भी गायब हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही
पुलिस ने कहा- स्वप्ना मुखर्जी का शव सीढ़ी पर मिला। उनके सिर पर चोट के निशान थे। नाक से खून बह रहा था। जबकि पति के चेहरे पर तकिया भी मिला था। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। मुखर्जी की कोई संतान नहीं थी। उनके परिचित कानन सिल ने बताया- उन्हें अक्सर प्रॉपर्टी ब्रोकर्स से फोन आते थे। वे उनके घर को बेचने के लिए कहते थे।

No comments:

Post a Comment