इस बार युवाओं को टिकट देने पर गहनता से विचार : युवा कांग्रेस अध्यक्ष - Ranchi Day

Breaking

7/31/2019

इस बार युवाओं को टिकट देने पर गहनता से विचार : युवा कांग्रेस अध्यक्ष

राष्ट्रीय नेतृत्व इस बार युवाओं को टिकट

झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर रांची आए युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.भी. ने कहा है कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस बार युवाओं को टिकट देने पर गहनता से विचार कर रही है| पार्टी देखेगी कि किन-किन युवाओं की अपनी क्षेत्र में विशेष पकड़ है. उन्हें टिकट दिलाने के लिए वे भरपूर कोशिश करेंगे| 

श्रीनिवासन मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में युवा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे. इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वें जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी मीडिया के समक्ष साझा किया| 

युवा अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा कार्यकर्ता चाहे कोर्डिनेटर चाहे वे दूसरे राज्य से ही क्यों नहीं आये है, उनके कामों की समीक्षा की गयी है.

ऐसे युवा कार्यकर्ता पिछले दो से तीन महीनों में हरेक विधानसभा में चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, प्रत्येक महीनों के कामों की समीक्षा कर बनी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया जाता है.

वही इस माह के बाद अगले माह इन युवा कार्यकर्ताओं को क्या करना है, उसकी भी जानकारी दी गयी. यह पूछे जाने पर की क्या यह समीक्षा बैठक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बुलायी गयी है, युवा अध्यक्ष ने इसपर अपनी सहमति जतायी| 

No comments:

Post a Comment