घाटशिला। "जल शक्ति अभियान" के तहत आज घाटशिला कॉलेज में, एक बड़े पौधारोपण अभियान का उदघाटन बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर HDFC बैंक के क्लस्टर हेड सुमित पांडे, व कॉलेज के प्रिंसिपल डा. बी. एन. प्रसाद भी उपस्थित थे।
गुमला//सिसई थाना क्षेत्र स्थित नगर पिचकारी गांव में चार लोगों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या। अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम। डायन बिसाही का आरोप लगाने का संदेह। 2 महिला व दो पुरुष मृतको में शामिल। सभी का उम्र 60 साल के पार।
गिरिडीह//25 वर्षीय वसीम अंसारी फांसी के फंदे पर झूलते मिला शव. संदेहास्पद स्थिति मैं हुई मौत. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम डोकीडीह का।
झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय में कुछ ही देर में शुरू होगा लगभग 62 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाने की सूचना.
दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली की पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रांची// कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रांची रोड में कडरू एफसीआई से कर्रा जा रहा चावल लदा ट्रक कुल्हुतु जंगल में पलट गया।
दिल्ली: पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व सीएम श्रीमती शीला दीक्षित जी को श्रद्धांजलि दी।
रांची// झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह,65 पुलिस पदाधिकारियो के बच्चो को किया जा रहा है सम्मानित। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी सहित डीआईजी,एसएसपी और अधिकारी मौजूद.झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय में बच्चों को दिया जा रहा है समान।
राँची :
नगड़ी थाना क्षेत्र के रोल मॉडल होटल के समीप तेज गति से आ रही 10 चकिया वाहन ने दो लोगों को चपेट में लिया...मौके पर ही दोनों लोगों की मौत... ग्रामीणों की सूचना पर नगड़ी पुलिस पहुंची... मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा...वाहन छोड़ चालक फरार...
पलामू
चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में आरके बस के धके से एक बच्चे की मौत होने की सूचना। घटना से आक्रोशित लोगो द्वारा गढ़वा-डालटनगंज रोड जाम करने की भी सूचना।

No comments:
Post a Comment