हमले की आशंका, कॉलेज आने जाने के लिए सीएम से मांगी सुरक्षा - Ranchi Day

Breaking

7/21/2019

हमले की आशंका, कॉलेज आने जाने के लिए सीएम से मांगी सुरक्षा

ऋचा व उसके परिजन इतनेभर

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले से सुर्खियों में आ चुकी ऋचा भारती अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। महिला कॉलेज के ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा ऋचा घटना के बाद से कॉलेज नहीं जा पा रही है। उसे अशंका है कि रास्ते में उस पर जानलेवा हमला हो सकता है। जेल से रिहा होने के बाद वह 17 जुलाई को महिला आयोग की अध्यक्ष से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगा चुकी है। इसके बाद उसके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लेकिन, ऋचा व उसके परिजन इतनेभर से संतुष्ट नहीं हैं।
ऋचा व उसके पिता प्रकाश पटेल ने कहा कि उन्हें अपने घर के पास कोई परेशानी नहीं होने वाली, परेशानी कॉलेज आने-जाने के दौरान रास्ते में हो सकती है। पटेल ने बताया कि वे अपनी बेटी को लेकर जल्द मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे और उसे निजी महिला सुरक्षा गार्ड देने का आग्रह करेंगे। गौरतलब है कि अभी ऋचा के घर के बाहर एसआईटी की टीम तैनात है। लेकिन, ऋचा को लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment