प्रोफेसर को मालूम ही नहीं था कि कितने हैं पास मार्क्स, इसलिए फेल कर दिया - Ranchi Day

Breaking

7/21/2019

प्रोफेसर को मालूम ही नहीं था कि कितने हैं पास मार्क्स, इसलिए फेल कर दिया

रांची यूनिवर्सिटी

कॉपी जांच रहे दो प्रोफेसर को मालूम ही नहीं था कि कितने हैं पास मार्क्स, इसलिए सभी 50 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया। यह अजीब मामला रांची यूनिवर्सिटी का है। दोनों प्रोफेसर बीएन जालान कॉलेज, सिसई में पोस्टेड हैं और पीजी मिड सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियां जांच रहे थे। फेल किए गए सभी स्टूडेंट्स पीजी राजनीति विज्ञान और कुड़ुख विषय के सत्र 2018-20 के हैं। दोनों प्रोफेसरों ने गलती स्वीकारी है। साथ ही यह भी कहा है कि स्टूडेंट्स कितने अंक में पास होते हैं और कितने अंक में फेल, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। 
 
इस मामले को रांची विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई। इसमें चर्चा के बाद फेल किए गए सभी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बीएन जालान कॉलेज के प्रिंसिपल के प्रस्ताव पर परीक्षा बोर्ड ने फिर से फर्स्ट मिड सेमेस्टर की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इसमें जो स्टूडेंट्स पास होंगे, उनके लिए सेकेंड सेमेस्टर का स्पेशल एग्जाम लेगा, क्योंकि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अभी चल रही है। फेल किए जाने से वे सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं।

No comments:

Post a Comment