एक सितम्बर से सुरु हो जाएगी, स्कोलरशिप के लिए आवेदन - Ranchi Day

Breaking

7/28/2019

एक सितम्बर से सुरु हो जाएगी, स्कोलरशिप के लिए आवेदन

रांची : पोस्ट मीट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वर्ष 2019 - 2020 जे खबर

रांची : पोस्ट मीट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वर्ष 2019 - 2020 के लिए SC, ST और पिछड़ी जाती के विद्यार्थीयों को छात्रवृति मिलेगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक सितम्बर से सुरु हो हो जाएगी।   
वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर होगी | जबकि जिला स्तर पर छात्रवृति स्वीकृति समिति की बैठक 25 से 30 सितम्बर तक होगी | मास्टर डाटा बेस में संस्थाओ व पाठ्यकर्मो का पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अगस्त तक चलेगी, इसके बाद 31 अगस्त तक राज्य - जिला स्तर पर संस्थानों के अनुमोदन का कार्य सुरु हो जायगा | 
सारी प्रक्रियाए पूरी होने पर एक अक्टूबर से छात्रवृति का भुगतान शुरू हो जायगा | 
छात्रवृत्ति के लिए 1 अप्रैल के बाद जारी आय प्रमाणपत्र होगा मान्य 


विज्ञापन




1 comment: