बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लौकाही गांव में ग्रामीणों से भरी एक नाव सरयू नदी में डूब गई। हादसे के वक्त नाव पर 20 किसान सवार थे जो कि नदी के दूसरी तरफ स्थित भादापुरवा गांव धान रोपाई के लिए जा रहे थे।
हादसे में दो शव मिले है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। चार ने तैरकर जान बचा ली। शेष लोगों को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।
दरअसल, लौकाही गांव के 20 मजदूर रविवार सुबह धान रोपाई के लिए नाव से भादापुरवा गांव जा रहे थे। जैसे ही नाव बीच में पहुंची एक मोटी लकड़ी नाव से टकरा गई। संतुलन बिगड़ने से नाव बीच धारा में डूब गई। लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर भी उफान पर है। हादसे से चीखपुकार मच गई।

No comments:
Post a Comment