पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के प्रभात तारा मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम होने के बाद नाश्ते के पैकेट लेने के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की सुरु हो गई। प्रशासन की ओर से नाश्ते के पैकेट का प्रबंध किया गया था और कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जैसे ही लोगों को नाश्ते के बारे में पता चला वे सभी नाश्ते से लदे मिनी ट्रक के पास पहुंच गए, जिसके बाद नाश्ता का पैकेट लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई। पैकेट को फेंक कर बांटा गया।
नाश्ता देने वाले लोग भी वैसे ही थे, जो सलीके से नाश्ता न देकर फेंक कर लोगों के बीच नाश्ता का वितरण कर रहे थे, वहीं नाश्ता लेने वाले लोग भी पीछे नहीं रहे. आज जिन्हे इस कु वेवहस्था का बहिष्कार करना चाहिए था उन्होंने भी फेंके गये पैकेट को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
फूड पैकेट फेंकने वाले पर होगी प्राथमिकी
प्रभात तारा मैदान में फूड पैकेट फेंकने वाले का वीडियो व फोटो वायरल होने पर डीसी राय महिमापत रे की संज्ञान में मामला आया। उन्होंने विशेष अनुभाजन पदाधिकारी मीना को आवश्यक दिश-निर्देश दिया। डीसी ने उक्त कर्मी को अविलंब चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

No comments:
Post a Comment