झारखंड की निर्भया कांड में शनिवार को सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में सीबीआई की टीम ने बीटेक के छात्र राहुल रॉय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। 16 दिसम्बर 2016 को रांची स्थित बूटी बस्ती में एक इंजीनियरिंग की छात्रा की रेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई है।
गिरफ्तार छात्र को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया है. सीबीआई कोर्ट ने आरोपी राहुल राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि बूटी बस्ती में रहकर बीटेक की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. घटना 2016 की है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में झारखंड पुलिस और सीआइडी के असफल होने के बाद सीबीआइ को जांच की जिम्मेवारी दी गई थी. निर्भया हत्याकांड में 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी थी|
सीएम की घोषणा के एक साल बीतने के बाद भी इस केस को सीबीआइ ने टेकओवर नहीं किया था. राज्य सरकार स्तर से सीबीआइ को तीन बार लिखित और कम से कम पांच बार मौखिक रूप से कहा जा चुका था कि इस मामले की जांच शुरू करें. लेकिन इसके बावजूद टेक्निकल फॉर्मेट में डेटा रिसीव नहीं होने के कारण सीबीआइ ने इस मामले को अपने हाथ में नहीं लिया था|
16 दिसम्बर 2016 को एक इंजीनियरिंग की छात्रा की रेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी
16 दिसंबर 2016 को रांची बूटी बस्ती की रहने वाली बीटेक की छात्रा के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की थी. शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक मकान में रहकर रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रही 19-वर्षीय छात्रा का शव अधजली अवस्था में सुबह उसके कमरे से बरामद किया गया था|

No comments:
Post a Comment