खूँटी
डकैती की योजना बना रहे आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया।
मामला कर्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर जंगल का है।पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग वाहन लेकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर कर्रा, लोधमा और जरियागढ़ थाना पुलिस ने टीम का गठन किया और कर्रा क्षेत्र के पदमपुर जंगल पहुंचे।पुलिस को संदेह हुआ तो चारों ओर से घेराबंदी कर डकैती गिरोह के आठ लोगों को धर दबोचा पांच अपराधी दो बाइक पर सवार हो कर भाग निकले।अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल,पांच गोली,एक महिंद्रा एक्सयूवी,एक बोलेरो पिकअप, एक बाइक,10 बण्डल हाईटेंशन तार, एक बड़ा लोहा कटर और नौ मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार सभी अपराधी, राँची,नगड़ी,नरकोपी और इटकी के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी में तबरेज अंसारी, अनवर अंसारी, शाहबान अंसारी, कौशर अंसारी, शकील अंसारी, धर्मराज महली, जियाउल अंसारी और जाकिर अंसारी शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment