मतगणना से पहले ही मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने PM मोदी को दी बधाई - Ranchi Day

Breaking

5/20/2019

मतगणना से पहले ही मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने PM मोदी को दी बधाई

मतगणना से पहले ही मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने PM मोदी और BJP को दी बधाई j khabar

देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है और नतीजे आने अभी बाकी है. हालांकि आम चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के संकेत मिले हैं. लेकिन असल नतीजे आने से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को देश और विदेश से बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं. इस क्रम में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति बधाई दे चुके हैं.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है 'भारतीय चुनाव संपन्न होने के साथ ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई. मुझे यकीन है कि मालदीव के लोग और सरकार पीएम और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ निकट सहयोग जारी रखने के लिए राजी होंगे.'
सात चरणों में हुए इस मतदान प्रक्रिया में कुल 542 सीटों पर वोट डाले गए. जिसकी मतगणना 23 मई को होगी. हालांकि मतगणना से पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए, जिसमें बीजेपी नीत एनडीए की सरकार दोबारा बनने की संभावना जताई गई है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है.

No comments:

Post a Comment