उपवास रख कर शहादत दिवस का संकल्प दिवस के रूप में झानद द्वारा मनाया गया। - Ranchi Day

Breaking

6/09/2019

उपवास रख कर शहादत दिवस का संकल्प दिवस के रूप में झानद द्वारा मनाया गया।

 j khabar उपवास रख कर शहादत दिवस का संकल्प दिवस के रूप में झानद द्वारा मनाया गया।

झारखंड नवनिर्माण कि लड़ाई तेज करो उद्घोष के साथ झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा वीर बिरसा मुंडा क़े शहादत दिवस 9 जून 2019 को राजभवन के समक्ष झानद के संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में उपवास रख कर शहादत दिवस का संकल्प दिवस के रूप में झानद द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरूआत वीर बिरसा सहित सभी अमर वीर शहीदों को एक मिनट मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

झ्स मौके पर झानद के संयोजक विजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लुटखंड बनी झारखंड की स्थिति में बदलाव के लिये अौर एक उलगुलान की जरूरत है तभी शहीदों व झारखंडियों के सपनों का खुशहाल झारखंड बनायी जा सकती है। श्री सिंह ने राज्य सरकार के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी, पलाया, भ्रष्टाचार, अपराध जैसी समस्या, को रोकने की बात तो दूर राज्य की जाते इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं। वही 24 घंटे बिजली देने की बात भी झुठ को पुलिदा साबित हो रहा है। श्री सिंह राज्य में बेकाबू भ्रष्टाचार अौर जनसमस्याओं का समाधान के लिये गाँव गॉव में अभियान अौर प्रखंडो में धरना आंदोलन चलाकर प्रख्यात राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर कि जयंती 23 सितंबर 2019 को राँची मोराबादी मैदान में "झारखंड नवनिर्माण रैली, करने की घोषणा की है।

प्रोफेसर रामनारायण भगत व महेश्वर खेरवार ने कहा कि झारखंड में शिक्षा का व्यवसायीकरण प्राईवेट स्कूलों द्वारा बेरोक जारी है। सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं अौर राज्य में करोड़ों खर्च कर स्कूल चले अभियान को जनराशि का बर्बादी बताते हुए शिक्षा का व्यवसायीकरण को रोकने तथा आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने की माँग की।

महिला नेत्री पुष्पा पन्ना अौर आम आदमी पाटी महिला मोर्चा कि वरिष्ठ नेत्री यास्मिन लाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अलग राज्य के बाद महिलाओं पर जुल्म का ग्राफ बढा है और दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण के नाम पर लुट मची है। महिला नेत्रियों ने यह भी कहा लुट बंद हो अौर राज्य में पूर्ण शराबबंदी सहित लंबित माँगों को सरकार से जल्द पूरा कराने कि माँग की।
कार्यक्रम के जरिये राज्य में पूर्ण शराबबंदी ,पेयजल व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने , महिला उत्पीड़न पर रोक, महिला अधिकार की लूटबंद करने, जनसुरक्षा की गारंटी, पलायन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक, गुमला कतरी जलाशय नहर पक्कीकरण में घोटाले की CBI जाँच कराने सहित राज्यपाल को 11 सुत्रीय माँगपत्र कार्यवाई करने के लिये सौंपी गई।

No comments:

Post a Comment