Din bhar ki khabar | news of the day, hindi news india | top | Bihar news |rahul gandhi |sansad news - Ranchi Day

Breaking

12/08/2025

Din bhar ki khabar | news of the day, hindi news india | top | Bihar news |rahul gandhi |sansad news

hindi news ranchi day

राँची। टाटीसिलवे के पॉल तिग्गा नामक व्यक्ति के साथ 4 लाख 28 हजार रुपए की अवैध निकासी की गई।
यह ठगी एक फर्जी आरटीओ चालान के नाम पर भेजे गए APK लिंक के जरिए की गई। पीड़ित पॉल तिग्गा ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में "आरटीओ चालान" नाम से एक संदिग्ध APK फाइल भेजी गई थी। इसे वास्तविक चालान समझकर उन्होंने लिंक को खोल लिया।
लिंक इंस्टॉल होते ही उनके बैंक खाते से बड़ी राशि गायब हो गई, घटना के बाद पॉल तिग्गा ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
.......................................................................................................................................................................
राँची। के दलादली ओपी क्षेत्र में स्थित मां दुर्गा मंदिर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई हैं।
चोर मंदिर के अंदर घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर लगे आभूषण लेकर फरार हो गया। प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में चोर की तस्वीर साफ नजर आ रही हैं।
....................................................................................................................................................................
राँची। लालपुर पीस रोड इलाके में 12वीं की छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाकर और फिर एचआईवी संक्रमित होने की झूठी रिपोर्ट भेजकर 10 लाख रुपए के जेवरात ठग लिए गए।
पीड़ित छात्रा की 2023 में इंस्टाग्राम पर अभिमन्यु नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी और भरोसा जमने के बाद उसने युवती को मानसिक रूप से डराने के लिए नकली एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट भेजी और बहाने बनाकर उससे महंगे जेवरात ले लिए। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद लालपुर पुलिस जांच में जुटी हैं।
.....................................................................................................................................................................
Ranchi : झारखंड में वक्फ की संपत्तियों में से 67.92 प्रतिशत के ब्योरे को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा तय समय सीमा के अनुसार झारखंड में वक्फ की संपत्तियों को अपलोड करने का कम छह दिसंबर की रात 11.59 बजे तक किया गया.
केंद्र सरकार ने वक्फ की संपत्तियों का ब्योरा अपलोड करने के लिए छह दिसंबर की आधी रात तक का समय दिया था. इस निर्धारित समय सीमा तक झारखंड में वक्फ की कुल 159 संपत्तियों में से 108 का ही ब्योरा अपलोड करना संभव हो पाया.
....................................................................................................................................................................

No comments:

Post a Comment