रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में 3 से 14 जुलाई तक चलनेवाली 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का कल शुभारंभ होगा। इसका उदघाटन मंत्री करेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर की 28 टीमें भाग लेंगी।
नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने और स्कूलों के आसपास किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली में एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर उद्योग मामले की केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक हुई। बैठक में पहली बार HEC के मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में समिति के अध्यक्ष तिरुचि शिवा ने कहा कि एचईसी को बंद नहीं किया जायेगा।
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी जंगल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे करीब 18 हजार डेटोनेटर्स बरामद किया है।
राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान और तेज करने का फैसला किया गया है। इस सिलसिले में सीआरपीएफ आईजी और आईजी ऑपरेशन की अध्यक्षता में आज रांची में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को झारखंड के दौरे पर आयेंगे। वे रांची में रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे गढ़वा-रेहला फोरलेन बाइपास सड़क का भी शुभारंभ करेंगे।






No comments:
Post a Comment