आजसू AJSU पार्टी ने मंगलवार को घाटशिला में आयोजित अपने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन चलाने का संकल्प लिया। इस सम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भरने का प्रयास किया।
महतो ने अपने संबोधन में संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का संदेश देते हुए कहा कि आजसू पार्टी झारखंड की जनता के हितों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी।
सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा,
"पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी से मेरे चुनाव लड़ने की चर्चा कहां से आई, यह मुझे नहीं मालूम। लेकिन हां, आजसू पार्टी बंगाल चुनाव में जरूर भाग लेगी।"
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। पार्टी ने आने वाले समय में संगठन विस्तार और राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान चलाने की भी योजना जताई।

No comments:
Post a Comment