चाईबासा/राउरकेला: झारखंड और ओडिशा की सीमा पर स्थित जंगलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की 134 बटालियन के जवान सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला क्षेत्र के बोलंग थाना अंतर्गत जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुआ।
विस्फोट में घायल सत्यवान कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद राउरकेला के अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में और भी आईईडी होने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान को और सतर्कता से जारी रखा है।
झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों ने यहां बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है ताकि नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके और इलाके में शांति बहाल की जा सके।

No comments:
Post a Comment