रांची | 12 जून 2025
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 241 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि एक व्यक्ति जीवित मिला है। हादसे को लेकर झारखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा,
“यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने शोक संदेश में कहा,
“अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में सैकड़ों लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। झारखंड की जनता की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा,
“यह हादसा पूरे देश के लिए स्तब्ध करने वाला है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और घायल यात्रियों के साथ हैं। हम सब उनके साथ खड़े हैं।”
भयावह त्रासदी ने हम सबको झकझोर दिया – बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘आज अहमदाबाद में जो भयावह त्रासदी घटी, उसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति मिले. ॐ शांति!’

No comments:
Post a Comment