धनबाद। ट्रैफिक पुलिस काले शीशे लगे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को पूजा टॉकीज, बरटांड़ सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक समेत कई प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों से काली फिल्म हटाई गई और संबंधित वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया।
राँची कार्तिक उरांव फ्लाइओवर पर बाइक से स्टंट करने वाला युवक हंटर को पुलिस ने हिरासत में लेकर फ्लाईओवर पर परेड कराया।मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सदर डीएसपी संजीव बेसरा,यातायात डीएसपी प्रमोद केशरी,चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त और कोतवाली ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौजूद थे।
लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित सिंजो शिव मंदिर के पास सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एनएच 75 पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए है। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों में मानती देवी, परमेश्वर उरांव, रविंद्र उरांव, मनीता देवी, सरस्वती कुमारी, अनिकेत कुमार, सूचिता कुमारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार, पलामू से लातेहार जा रही भगत नामक यात्री बस की विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी।


No comments:
Post a Comment