झारखंड से काम की तलाश में आए 2 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत - Ranchi Day

Breaking

6/10/2025

झारखंड से काम की तलाश में आए 2 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत

झारखंड से काम की तलाश में आए 2

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। झारखंड से काम की तलाश में आए 2 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, जबकि 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कुसुमकसा और दल्लीराजहरा स्टेशन के बीच सुबह करीब 4 बजे हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड से कुल 11 मजदूर दल्लीराजहरा पहुंचे थे। सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल जा रहे थे। इसी दौरान 4 मजदूर थकावट की वजह से ट्रैक पर ही सो गए। सुबह करीब 4 बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी और 2 मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव कई टुकड़ों में बंट गए।

No comments:

Post a Comment