अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 246 शव बरामद, पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल - Ranchi Day

Breaking

6/13/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 246 शव बरामद, पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल

 

अहमदाबाद हादसे वाली विमान में एयर होस्टेस थीं पटना की मनीषा

अहमदाबाद: गुरुवार, 12 जून को हुए भयावह विमान हादसे में अब तक 246 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल हैं, जबकि 5 शव उस मेडिकल हॉस्टल से मिले हैं, जिस पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था।

इस हादसे में बिहार की राजधानी पटना की बेटी मनीषा थापा भी शामिल थीं। फुलवारीशरीफ के महुआ बाग, जगदेव पथ इलाके की रहने वाली मनीषा एक एयर होस्टेस के रूप में फ्लाइट में ड्यूटी पर थीं। गुरुवार का दिन उनका आखिरी सफर बन गया।

पूरा देश इस त्रासदी से स्तब्ध है और शोक में डूबा है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। वहीं, हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

अहमदाबाद विमान हादसा: पटना में जन्मी एयर होस्टेस मनीषा थापा की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

अहमदाबाद विमान हादसे में पटना की बेटी और एयर इंडिया की एयर होस्टेस मनीषा थापा की भी मौत हो गई है। मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली मनीषा का जन्म पटना में हुआ था। उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और फिलहाल बेगूसराय में पोस्टेड हैं। मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं, जबकि छोटा भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है।

परिवारवालों ने बताया कि मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत पटना से इंडिगो एयरलाइंस में की थी। कुछ समय बाद उन्होंने एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस जॉइन किया। मनीषा के निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मोहल्ले में भी शोक का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि मनीषा हमेशा मुस्कुराकर सबका दिल जीत लेती थीं।

बता दें कि अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में अब तक 246 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है। सरकार और एयरलाइंस कंपनी की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया चल रही है।

No comments:

Post a Comment