राँची। झारखण्ड में सामने आए बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अब अपनी जांच का दायरा राज्य की सीमाओं से बाहर बढ़ा दिया है।
इस सिलसिले में ACB ने दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के भोपाल तक के कई व्यक्तियों और संस्थानों को समन जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार ACB ने झारखण्ड के वर्तमान उत्पाद सचिव मनोज कुमार और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश सहित कुल 15 लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है। इन सभी से 8 जून के बाद पूछताछ की जाएगी। ACB के जांच अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में यह जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

No comments:
Post a Comment