पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर साइबर ठगी का शिकार हुई हैं। रकम भी छोटी मोटी नहीं पूरे 23 लाख रुपये की ठगी। ठग ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताते हुए परनीत को फोन कर कहा कि आपकी सैलेरी अकाउंट में डालनी है एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, यदि नहीं बताया तो सैलेरी अटक जाएगी।
इसके बाद उनके अकाउंट से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए। अब पुलिस ने आरोपी को झारखंड जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अताउल अंसारी के तौर पर हुई है।परनीत से फोन पर ठग ने कहा कि आपके पास मैसेज में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर आएगा वह जल्द दें ताकि सैलेरी अभी ट्रांसफर की जा सके। इसके बाद उन्होंने अंसारी को ओटीपी नंबर भी दे दिया। इसके तुरुत बाद उनके खाते से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए। इसका मैसेज आते ही परनीत परेशान हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

No comments:
Post a Comment