धारा 370 पर BJP के साथ जदयू ने सहमती जताई - Ranchi Day

Breaking

8/07/2019

धारा 370 पर BJP के साथ जदयू ने सहमती जताई

धारा 370 पर BJP के साथ जदयू ने सहमती जताई

पटना: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जदयू नेताओं के तरफ से इस फैसले पर विरोधी बयान आ रहे थे। लेकिन अब इस फैसले पर जदयू ने सहमती जताई है। जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जब कोई कानून बनता है तो वह देश का कानून होता है और कानून का सबको पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कामना करते है कश्मीर का विकाश हो। कश्मीर भारत का हिस्सा था और रहेगा।
बताई विरोध करने की वजह
आरसीपी ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस NDA के कन्वेनर थे। उन्होंने ही तय किया था जदयू विवादित मुद्दे के साथ नही है। हमे 370 से लगाव था। हमने विरोध इसलिए किया था क्योंकि जॉर्ज साहेब के आत्मा को तकलीफ ना हो।जदयू नेता बयान देने में गंभीरता दिखाए,आरसीपी ने अपने बयान के जरिए जदयू नेताओं को भी चेताया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के नेता बयान देने में गंभीरता दिखाएं ऐसी बातें ना करें। पार्टी की लाइन और सीमा में रह कर बयान दें।

No comments:

Post a Comment