दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 10 अगस्त 2019 - Ranchi Day

Breaking

8/10/2019

दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 10 अगस्त 2019

दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 10 अगस्त 2019

कोकर हैदर गली के पास स्कूल बस बैक करने के क्रम में बिजली पोल से टकराया. बिजली का सीमेंट पोल गिरा, नगर निगम की महिला कर्मचारी को सर में चोट लगने से घायल होनें की सूचना. सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँची.

लातेहार
शुक्रवार की रात लातेहार लोहरदगा सीमा क्षेत्र के लातेहार थाना क्षेत्र ठाकुरपाड़ा गांव में पुलिस और उग्रवादी के बीच हुई मुठभेड़ की घटना का टीपीसी उग्रवादी संगठन ने खंडन किया है।मिली जानकारी के अनुसार टीपीसी उग्रवादी संगठन मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा है कि यह मुठभेड़ पुलिस के साथ नहीं बल्कि टीपीसी उग्रवादी संगठन और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुआ था।इस मुठभेड़ में करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जिसमें जेजेएमपी उग्रवादियों को गोली लगने की सूचना भी है।

चाईबासा
नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ पोस्टरबाजी की है।पोस्टर में लिखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को पैसे का लालच देकर पुलिस दलाल बनाने के खिलाफ आम जनता संगठित होकर विरोध करें।फिलहाल पुलिस ने सभी पोस्टरों को कब्जे में ले लिया है।

मुजफ्फरपुर; जबरदस्त धमाके से दहला कांटी का यह गांव
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के कांटी किशुनगर गाँव में एक घरेलू गैस की सिलेंडर फ़टी जिसके फटने की तेज आवाज से मची लोंगो में अफरातफरी।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दो घर जलकर हुए खाक और लाखों की सम्पत्ति हुई नष्ट।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कांटी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की गाड़ी भेज कर आग पर काबू पाया।

हजारीबाग
चौपरण थाना क्षेत्र के दादपुर पंचायत स्थित जंगल में शनिवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। घटनास्थल से एक इंसास रायफल बरामद की गई।

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल, श्रीनगर में सत्य पाल मलिक: हम ईद की तैयारी कर रहे हैं।  हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं।  लोगों को ईद को बिना किसी डर और शांति के साथ मनाना चाहिए।

अमृतसर-लाहौर बस जो बिना किसी यात्री के पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई, वह खाली अमृतसर लौट गई।  बस के ड्राइवर का कहना है, "हमें अभी तक बस सेवा के निलंबन के संबंध में पाकिस्तान से कोई आधिकारिक या लिखित बयान नहीं मिला है। उनके टर्मिनल अधिकारी ने मौखिक रूप से सूचित किया।"

बिहार,खगड़ियाःटाटा मैजिक ने एक कांवरिया को कुचल दिया। घटना से नाराज कावरियां हंगामा करने लगे और सड़क को जाम कर दिया। जाम हटाने के लिए सिविल ड्रेस में गोगरी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे। कांवरियां थानेदार के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। फिर गुस्से में थानेदार राघवेन्द्र कुमार सिंह ने भी आक्रोशितों पर पिस्टल तान दिया।

बिहार,खगड़िया पानी भरे बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत।
खेलने के दौरान बाल्टी के अंदर आया था बच्चा।चौथम थाना इलाके के जमुआ गांव का मामला

पटनाः
भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है। बिहटा और कैमूर में लोगों ने बच्चा चोरी करने के अफवाह में आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो मैन वर्सेज वाइल्ड में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. यह खास एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. 

अनंतनाग और पुलवामा पहुंचे NSA डोभाल, घाटी में शाम से शुरू होगी लैंडलाइन-मोबाइल कॉलिंग
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा जोर अब राज्य में हालात सामान्य करने पर है. शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. पुलवामा में धारा-144 में ढील दी गई.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में भी धारा-144 में छूट दी गई है और आज शाम से लैंडलाइन, मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी. हालांकि इंटरनेट पर अभी रोक बरकरार रखी गई है. एनएसए अनंतनाग में ईद की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे और स्थानीय लोगों व बच्चों से मुलाकात की. घाटी में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. एनएसए अजीत डोभाल भेड़ मंडी भी गए. अनंतनाग लंबे समय से आतंक की मार झेलता आ रहा है.

इससे पहले बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल ने शोपियां जिले में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उसके साथ लंच किया था. उनका लंच प्रोग्राम यह दिखाने के लिए था कि घाटी के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए अजीत डोभाल कश्मीर पहुंचे हैं.

शोपियां में लोगों से मुलाकात के दौरान डोभाल ने लोगों को समझाया कि राज्य में किए गए बदलाव के बाद कैसे स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा में सुधार कर लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'सरकार घाटी में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. यह निजी संस्थानों की तरह अच्छा नहीं हो सकता है, लेकिन आप निश्चित रूप से सुधार देखेंगे.'

राँची
छेड़खानी से मना करने पर घर  में  घुसकर मारपीट की खबर है।पीड़ित परिवार की ओर से लोअर  बाजार।थाना में मामला दर्ज कराया गया है। महिला समेत दो घायल है।

तमाड़
बुंडू थाना क्षेत्र के कांची नदी में आज एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया। शव चटाई में लपेटा हुआ था,ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि नदी में शव बह कर आया होगा या फिर किसी ने हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हजारीबाग
चौपारण,नक्सलियों व पुलिश के बीच हुए मुड़भेड़ में एक नक्सली मारा गया। करीब 10 घंटे तक  चला सर्च अभियान। 8 से 10  नक्सलियों का था दस्ता। डीएसपी बरही के अनुसार दो से तीन नक्सलियों मुठभेड़ में हुए है घायल। पूछताक्ष के लिए यवनपुर मुखिया प्रतिनिधि मो जमाल सहित करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पटना
सुल्तानगंज थाना प्रभारी पर गिरी गाज।DIG राजेश कुमार ने किया निलंबित।हाई प्रोफाइल केस में लापरवाही का आरोप
सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
रायगडा-टिटिलागढ़ रेलवे सेक्शन में दोइकलू और अंबोडाला स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक से बाढ़ की स्थिति और कीचड़ और रोड़े धोने के कारण भारी बारिश को देखते हुए, निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द / आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।  

No comments:

Post a Comment