वज्रपात के मृतक अंकित के पिता रामजीत महतो को 4 लाख का चेक - Ranchi Day

Breaking

7/08/2019

वज्रपात के मृतक अंकित के पिता रामजीत महतो को 4 लाख का चेक

j khabar, dc ranchi

डीसी श्री राय महिमापत रे ने वज्रपात के मृतक अंकित के पिता रामजीत महतो को दिया 4 लाख का चेक

डीसी ने सभी सीओ को पूर्व में ही वज्रपात पीड़ितों को ससमय मुआवजा राशि भुगतान का दिया है निदेश

निदेशानुसार जनहित में वज्रपात से बचाव के होर्डिंग/फ्लेक्स भी पंचायत स्तर तक लगाए गए है

उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने  वज्रपात से होनेवाली मृत्यु के उपरांत आज चेक के माध्यम से 4 लाख रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की।

ओरमांझी के कामता गांव के व्यक्ति अंकित कुमार की मृत्यु वज्रपात से हो गई। जिला प्रशासन रांची के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और उपायुक्त श्री रे ने  मुआवजा राशि के रूप में 4 लाख रूपये का चेक मृतक के पिता रामजीत महतो को प्रदान किया।

ज्ञातव्य है कि उपायुक्त श्री रे ने सभी अंचलाधिकारियों को सख्त निदेश दिया है कि वज्रपात से अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उनके परिजन को अविलम्ब मुआवजा राशि  उपलब्ध कराएंगे एवं इसकी रिपोर्ट  उपायुक्त को सौपेंगे।

उपायुक्त श्री रे के निदेशानुसार सभी पंचायतों के सरकारी भवनों में वज्रपात से उपाय सम्बन्धी होर्डिंग/ फ्लेक्स लगाए गए हैं ताकि जान माल की क्षति से लोगों को बचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment