सारायकेला ब्रेकिंग: तवरेज की मौत मामले की बिसरा रिपोर्ट से खुलासा, पिटाई से तनाव में था तवरेज, हर्ट अटैक से हुई मौत, 11 के खिलाफ चार्जशीट, डीसी ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
जमशेदपुर। परसुडीह खासमहल के पास तेज रफ्तार ट्रफर ने तीन लोगों को कुचल दिया, उनमें से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रांची कांटाटोली फ्रेंड्स पेट्रोल पंप के सामने राँची पुरुलिया रोड लोगो ने जाम किया हुआ है। कल सड़क दुर्घटना मे एक 14 वर्षीय लड़के की मृत्यु के विरोध मे।
राँची:-
मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 जुलाई को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
खुंटी के पूर्व उपायुक्त राकेश कुमार सड़क दुर्घटना में घायल। आंगन बाड़ी से पूजा करके रांची लौटाने के दौरान हुई दुर्घटना।
तेज़ बारिश की वज़ह से पिठोरिया- ठाकुरगांव मुख्य पथ में पिठोरिया बस्ती में सैकड़ों घर पानी में डूबा। घरों और बारी में पांच फ़ीट पानी भरने से लोग बहुत परेशान हैं। दो जगहों पर रास्ता काटकर ग्रामीण पानी निकाल रहे हैं।
रांची दलदली चौक रिंग रोड के पास ट्रक और स्कूटी में एक्सीडेंट। स्कूटी वाले की घटनास्थल पर मौत हो गई।
राँची:-
हिंदपीढ़ी के नाला रोड के खुले नाले में एक बच्ची के गिरने से हुई मौत । नाले में गिरने के बाद 3 km दूर स्वर्णरेखा नदी में मिली बच्ची की बॉडी ।
चाईबासा:-
देर रात सोनुवा थाना क्षेत्र के पाताहतु गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मारे गये दोनों लोग पहले माओवादी थे। पुलिस के मुखबिर के आरोप में दोनों की हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
बोकारो:-
दो बसों में सीधी भिड़ंत, बड़ी दुर्घटना टली। हादसे में तीन लोग हुए घायल। एम्बुलेन्स से ले जाये गए अस्पताल। घटना जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत की। स्वागत होटल और बाराडीह मोड़ के पास हुआ हादसा। एलडी मोटर्स और कालिका बसें आपस में टकरायीं। दोनों गाड़ियों के चालक-उपचालक फरार।

No comments:
Post a Comment