जिस घरमे औरतें करती हैं ये 3 काम उस घर में कभी नहीं आती लक्ष्मी - Ranchi Day

Breaking

7/27/2019

जिस घरमे औरतें करती हैं ये 3 काम उस घर में कभी नहीं आती लक्ष्मी

j khabar जिस घरमे औरतें करती हैं ये 3 काम उस घर में कभी नहीं आती लक्ष्मी

जैसा की हम सभी जानते हैं की घर की बहु बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है और इसलिए अक्सर ऐसा कहा जाता है की घर के औरते चाहे तो किसी भी घर को स्वर्ग बना सकते है और किसी भी घर को चाहे तो नर्क बना सकती हैं, वो घर की महिलाए ही होती हैं जो किसी व्यक्ति के जीवन को बेहतर बना सकती  हैं | 

पत्नी के रूप में जहा एक  महिला हर कदम पर अपने पति का साथ देती और उसके जीवन का सही मार्ग दिखती हैं, तो वही बेटी के रूप में लक्ष्मी के सामान होती हैं | आपने भी ये कहावत सुनी होगी की एक सफल व्यक्ति के पीछे महिला का हाथ होता हैं | 
हम आज आपको वो काम बताने जा रहे जिसे घर की महिलाओ को नहीं करना चाहिए, घर की औरतो को ये काम नहीं करनी चाहिए, क्युकी ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती हैं, अगर आपके जिंदगी में कई सारे मुसीबतें आगई हैं या आप को ऐसा लग रहा हैं आपको असफलता मिल रही हैं, तो हो सकता हैं इन सब के वजह आपके घर में 
हर रोज होने वाले ये काम हो, घर की महिलाओ की इन आदतों और कामो की वजह से भी आपकी किस्मत ख़राब हो सकती हैं, तो आइये जानते की घर की महिलाओ की वो कौन सी आदत्ते हैं जो घर परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं | 
अगर किसी घर में स्त्रीओ को देर तक सोने की आदत हैं तो वह आदत घर परिवार के लिए अशुभ मणि जाती हैं | मन जाता हैं की देर तक सोने वाली महिला अपने पति और उसके परिवार और ससुराल के लोगो के दरद्रिता का कारन बनती हैं, कहा जाता हैं माँ लक्ष्मी को साफ सफाई वाली जगह बेहद प्रिये है और जहा साफ सफाई होती वो वहीँ वास करती हैं, लेकिन आज कल की जनरेशन इन बातो का ध्यान नहीं दे पाती हैं और व्यस्त जीवन सैली के कारन जब समय मिलता हैं सफाई कर देती हैं लेकिन ऐसी मान्यता हैं की जिस घर में स्त्रियाँ सुभे की जगह रात या शाम को झाड़ू लगाती हैं उस घर में गरीबी आती हैं और उस घर की सुख समृद्धि कहीं दूर चली जाती हैं | स्त्रियों की जितनी जल्दी हो सके इस आदत को बदल लेनी चाहिए | 

कुछ घरो में महिलाओ की आदत होती हैं की वे घर के दरवाजे को पाँव से ठोकर मार कर ही खोलती हैं जो की सस्त्रो के अनुसार भहुत ही अशुभ मानी जाती हैं, इस लिए काहा जाता हैं की भी घर में स्त्रियाँ पैर से ठोकर मार कर ारवाजा खोलती हैं वहां पे माँ लक्ष्मी नाराज रहती हैं, | 
कई घरो में महिलाओ को आदत होती है की हर जगह छोड़ कर घर की देहलीज पर बैठ कर भोजन करती हैं और यदि घर की कोई भी स्त्री घर के देहलीज पर बैठ कर भोजन करती हैं तो उस घर की बर्बादी का कारन भी स्त्री बनती हैं, और इसके आलावा जो स्त्री खाना ने के बाद रसोई में जूठे बर्तन छोड़ देती हैं वो भी दरिद्रता का एक बड़ा कारण माना जाता हैं, और सस्त्रो में इन कारणों को भहुत ही अशुभ माना गया हैं, जिस घर में महिलाय ये काम करती हैं वहां से माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं | घर में गरीबी, अशांति और दरिद्रता का वास होता हैं | अगर आपके घर भी ये सब काम होते हैं तो उन्हें आप आज से ही बदल डालिये, जिसे माँ लक्ष्मी नाराज ना हो | 


No comments:

Post a Comment