अभी तक की प्रमुख खबरें 19 जुलाई 2019 - Ranchi Day

Breaking

7/19/2019

अभी तक की प्रमुख खबरें 19 जुलाई 2019

jkhabar news latest news ranchi jharkhand

📰 एनसीपीसीआर के सदस्य प्रागना प्राण्डे पहुंचे पलामू, अधिवेशन 19 जुलाई को
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) नई दिल्ली के सदस्य प्रागना प्राण्डे 18 जुलाई 2019 की शाम पलामू पहुंचे। वे एनसीपीसीआर की बेंच का अधिवेशन में भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 19 जुलाई 2019 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन मेदिनीनगर में 10 बजे से आयोजित है। डीआरडीए निदेशक सह एनसीपीसीआर की जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिवेशन में  बाल अधिकारी के अंतर्गत बाल सुरक्षा एवं बाल विकास से जुड़े कानून के क्रियान्वयन तथा शिक्षक के अधिकार अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट से जुड़े शिकायतों को बेंच के समक्ष रखा जायेगा,जहां इसका निवारण होगा।

📰 बिहारऔरंगाबाद गुरुवार की देर रात निर्माणाधीन पूल को ध्वस्त करने पहुंचे नक्सलियों के साथ पुलिस के मुठभेड़ की खबर आ रही है। अम्बा थाना के संडा गांव में बटाने नदी पर बन रहे पुल को ध्वस्त करने की नियत से 12 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली आए थे। नक्सलियों के आने की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक हुई फायरिंग के बाद नक्सलियों के पांव उखड़ गए और वे भागने पर मजबूर हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है और किसी अज्ञात जगह पर उनसे पूछताछ कर रही है। 

📰 आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने की सीओ की जमकर पिटाई, कार्यालय पर किया पथराव
मोतिहारीः सरकार की नाकाफी इंतजाम और बाढ़ पीड़ितों को प्रति उदासीन रवैया को देख कर बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट गया है। शुक्रवार को मोतिहारी के चिरैया के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने चिरैया सीओ की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने सीओ को सड़क पर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। साथ ही एक बार फिर आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने ढाका अनुमंडल कार्यालय पर पथराव किया है।कल भी किया था घेराव
आपको बता दें कि गुरुवार को ढाका में बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर जमकर पत्थराव किया था। उन्होंने RTPS कार्यालय के सभी कंप्यूटर को तोड़ डाले थे साथ ही कागजात भी लुट लिए थे। जिसके बाद उन्होंने SDO कार्यालय को घेराव किया था।

📰 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राँची पहुंचे।भाजपा कार्यकर्ता ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment