दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 30 जुलाई 2019 - Ranchi Day

Breaking

7/30/2019

दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 30 जुलाई 2019

Daily News : दिन भर की कुछ खास खबर एक नज़र 30 जुलाई 2019 jkhabar

आज राँची-टाटा हाईवे पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः ठप रहेगा। उक्त जानकारी राँची-टाटा रोड के फोरलेन बनाने वाली कंपनी भारत वाणिज्य इस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज सुबोध शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि इस संबंध में राँची उपायुक्त की अनुमति भी ले ली गई है। सुबोध शर्मा ने बताया कि राँची-टाटा हाईवे पर बुंडू थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के पास घुमावदार रोड पर स्थित चट्टान को आज सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच बलास्ट कर तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रोड पर चट्टान होने के कारण फोरलेन निर्माण में परेशानी हो रही थी। साथ ही यहां कई दुर्घटनाएं  भी घट चुकी थीं।

राँची : नामकुम के आशादीप अपार्टमेंट में रहने वाले युवक आकाश कुमार सिंह की सोमवार रात को मौत हो गई। आकाश को खरसीदाग रिंग रोड पर गत 20 जुलाई को रात अज्ञात अपराधी ने उस समय गोली मार दी थी।जिस समय वह अपनी महिला मित्र के साथ कार में बातें कर रहा था। घटना के बाद उसकी महिला मित्र ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आकाश को मेडिका मे भर्ती कराया गया था।गोली आकाश के दाएं जबड़े को छेदती हुई बाये जबड़े से निकल गई थी।दुर्घटना में आकाश का काफी खून बह गया था।जिसके बाद वह कोमा में चला गया था,परिजनों के अनुसार दो दिन पहले डॉक्टरों ने आकाश के लीवर और किडनी तक इंफेक्शन पहुंचने की बात कही थी।आकाश ने सोमवार रात लगभग 10 अंतिम सांस ली।आज मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम रिम्स में कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

चतरा : सिमरिया दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में चालक घायल मुख्य सड़क घण्टो जाम,यात्री फसें।यह टक्कर एनएच 100 हुरणाली और मनातू के बीच हुई है।
राँची : राहे ओपी के पारमडीह गांव के समीप नावाडीह- पारमडीह सड़क पर ऑटो पलटने से पांच स्कूली बच्चे घायल। एक गम्भीर स्थिति में है।सभी को इलाज के लिए सिंगपुर अस्पताल सिल्ली भेज दिया गया है। सभी बच्चे दुलमी गांव से मदर प्राइड पब्लिक स्कूल राहे के ऑटो में आ रहे थे स्कुल घटना आज सुबह 8:30 बजे की है। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुँची घटना स्थल सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए सिल्ली भेजा गया। और ऑटो को किया गया जप्त मौके से ड्राइबर फरार..

गिरिडीह : रफ्तार ने छात्रा को किया अपाहिज, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रा को कुचला, छात्रा के दोनों पैर पर चढ़ा ट्रक, छात्रा की स्थिति गम्भीर, आनन फानन में ग्रामीणों ने भेजा सदर अस्पताल, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने किया गिरिडीह जामताड़ा मुख्य मार्ग जाम।घटना गांडेय थाना क्षेत्र के महेश मुंडा समीप की..

गुमला : एनएच 23 राँची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना के भड़गांव के समीप दो ट्रक की भिंडत में ट्रक चालक सिसई के पोटरो गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र अहीर पिता करमपाल अहीर की मौत हो गयी।भरनो पुलिस शव को कब्जे में कर लिया।जानकारी के अनुसार एक प्याज लदे ट्रक भड़गांव के समीप पहले से खड़ा था तभी पीछे एक चावल लदे ट्रक पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे चावल लदे ट्रक के चालक की मौत वही पर हो गया। प्याज लदे ट्रक फरार हो गया।

पाकिस्तान : रावलपिंडी में मोरा कालू के पास आज सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 5 चालक दल के सदस्यों और 12 नागरिकों सहित 17 लोगों की जान चली गई है।

दुमका : पुलिस अधीक्षक दुमका श्री वाई एस रमेश  के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री दिलीप खलखो ने पिंक पेट्रोल, पीसीआर/हाईवे पेट्रोल एवं जनहित मोबाइल वाहन को राजकीय श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में गस्ती करने हेतु विरमित किए।

जमशेदपुर : टेल्को  पुलिस ने जेम्को बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।वह व्यक्ति वहां गांजा बेचने का काम किया करता है। उसके 2 साथी भाग निकले हैं। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।

गिरिडीह : उत्पाद विभाग का छापा नकली शराब डिपो में हुई छापेमारी, भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद। एक घर में चल रहा था कारोबार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना।

खूंटी में बीजेपी नेता सहित तीन लोगों के हत्याकांड का होगा खुलासा। चार अपराधी हुए है गिरफ्तार।

रांची : बड़ा तालाब में एक लड़की कूदी, प्यार में मिला धोखा, लड़की ने लगाई बड़ा तालाब में छलांग। आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल।

बोकारो : मनोरंजन हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार। बरमसिया थाना क्षेत्र का था मामला। आपसी रंजिश में हुई थी हत्या। साल भर पहले हुआ था झगड़ा और दी थी जान मारने की धमकी। शराब न दिए जाने पर की थी मारपीट। मिट्टी के चूल्हे की छड़ निकालकर शराब के नशे में धुत्त हो किया गया था कत्ल। 20 जुलाई को हुई थी घटना। हराधन गोप ने अपने साथी जगरनाथ गोप और विकास गोप के साथ मिलकर की थी हत्या। चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने दी जानकारी।

No comments:

Post a Comment