समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वॉट्सऐप और टिक टॉक दोनों - Ranchi Day

Breaking

7/01/2019

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वॉट्सऐप और टिक टॉक दोनों

j khabar समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वॉट्सऐप और टिक टॉक दोनों

सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर शॉर्ट वीडियो खूब पसंद और शेयर किए जा रहे हैं| शॉर्ट वीडियो शेयरिंग चाइनीज ऐप्स ने भारत के छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में यूजर्स के मोबाइल पर अपना कब्जा बना लिया है. टिक टॉक, लाइक, वीगो वीडियो जैसे ऐप्स के उसेर्स तेजी से बढ़ रही है|  लेकिन इन चाइनीज ऐप्स ने सरकार के साथ-साथ लोगों को परेशान भी कर दिया है|  इसका कारण बड़ी संख्या में अनुचित वीडियो बनना है| 

चाइनीज ऐप्स के वीडियो ने अब युवाओं के दिमाग को भ्रष्ट करने के लिए मोबाइल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को अपना जरिया बना लिया है|  30 करोड़ से ज्यादा लोग भारत में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, जो अब ऐसे वीडियो को शेयर करने का प्रमुख जरिया बन गया है| 
 
इन चाइनीज ऐप्स की मदद से छोटे-छोटे वीडियो में अश्लील धुनों पर छोटे छोटे यहाँ  की साड़ियों में भी अंग प्रदर्शन करते लड़कियों को नाचते हुए देखने के अलावा, वयस्क चुटकुलों और लड़कियों द्वारा बनाए गए 'मजाकिया' वीडियो देखे और शेयर किये जा रहे हैं| हालांकि टेक फर्मो ने आपत्तिजनक सामग्री की जांच करने के लिए टीम बनाने के साथ स्मार्ट एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रणालियों का दावा किया है, लेकिन फिर भी यहहर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं| 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वॉट्सऐप और टिक टॉक दोनों ही सवालों पर चुप्पी साध ली है|  टिक टॉक ने एक पुराना बयान भेजा कि हम भारत में अपने यूजर्स के लिए सुरक्षा सुविधाओं को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं| 

देश के बड़े साइबर एक्सपर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील पवन दुग्गल के मुताबिक, मोबाइल एप्लिकेशन पर अश्लील वीडियो के शेयरिंग को रोकने का एक तरीका मध्यस्थ दायित्व के मुद्दे का समाधान करना है|  दुग्गल ने कहा, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 के अंतर्गत कोई भी ट्रांसमिशन, प्रकाशन या इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रसारित कोई भी जानकारी, जो लोगों के दिमाग को भ्रष्ट कर देती है, जो इस मामले में शामिल होने वालों को एक अपराध के रूप में देखा जाएगा.


No comments:

Post a Comment