दरसल कल नामकुम आरा गेट स्थित बिशप हार्टमेंट एकेडमी स्कूल में अध्यनरत आदित्य दीक्षित जो कक्षा - दो का छात्र है, जिसे विद्यालय द्वारा विक्री की जा रही केवल 50/- रुपये मूल्य की डायरी नहीं खरीदने के जुर्म में प्रिंसिपल प्रेम जेम्स तिग्गा ने डांटते, फटकारते व भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बेतहाशा पिटाई कर उक्त माशूम बच्चे की चमड़ी उधेड़ डाली थी। आज सुबह पीड़ित छात्रों के अभिवावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पे जम कर बरसे। जिसके बाद आज अभिवावक और NSUI कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिशप हार्टमेन स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया एवं तालाबंदी की।
घटना की जानकारी मिलने बाद इंदरजीत सिंह ने तुरंत छात्रों के अभिवावकों से बात किया एवं टाटीसिलवे थाना में FIR करवाया। मौके पर NSUI कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह अपनी टीम साथ पहुचे एवं प्रिंसिपल का घेराव किया। NSUI एवं अभिवावकों के दवाब से प्रिन्सिल ने वाईस प्रिंसिपल की बर्खास्तगी की लेटर टाइप करवा एव उसे निलबिंत करवाया। फिर गिरफ्तारी की मांग आयी तो स्कूल मैनेजमेंट ने हाथ खड़े कर दिए। तब सभी लोगो ने स्कूल के गेट को बंद कर दिया एवं धरना प्रदर्शन किया एवं स्कूल प्रशाशन एवं पुलिस प्रशाशसन हाय हाय के नारेबाजी करने लगें।
मौके पर टाटीसिलवे थाना प्रभारी अपने बल के साथ पहुचे एवम मामला को शांत कराया और वही सभी के सामने उसे उसकी गिरफ्तारी की बात का वादा किया तब जा के सभी शांत हुए।


No comments:
Post a Comment