गुजराती पाठशाला में मतदान करने वालों को पिलाया गया बेल शरबत - Ranchi Day

Breaking

5/12/2019

गुजराती पाठशाला में मतदान करने वालों को पिलाया गया बेल शरबत



लोकसभा चुनाव 2019 jkhabar

लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान करने वालों को विभिन्न तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज गुजराती पाठशाला के सखी बूथ संख्या 191, 76, 189 तथा 190 में वोट डालने के पश्चात गुजराती मोहल्ला की महिलाओं ने लोगों को बेल शरबत पिलाकर गर्मी में राहत प्रदान की।
महिलाओं ने लोगों के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में अमिट स्याही का निशान देखकर मतदाताओं को बेल शरबत पिलाया।


वहीँ दूसरी ओर कभी उग्रवादियों के गढ़ माने जाने वाले झुमरा में बुथ नंबर 44 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमरा) पर लोगो मे मतदान करने के लिए वहां के लोगों में काफी उत्सा और उमंग देखने को मिला

No comments:

Post a Comment