UPSC की फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक लाने वाले शख्स ने अपनी सफलता में गर्लफ्रेंड को भी क्रेडिट दिया है. कनिष्क कटारिया ने न्यूज एजेंसी से कहा कि वे पैरेंट्स, बहन के साथ-साथ गर्लफ्रेंड को मदद और मोरल सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. कई यूजर्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि ऐसा पहली बार है, जब कोई यूपीएसएसी टॉपर अपनी गर्लफ्रेंड को खुलकर क्रेडिट दे रहा है।
ऑल इंडिया टॉपर कटारिया (एससी वर्ग) राजस्थान से हैं। यूपीएससी में उनका वैकल्पिक विषय गणित था। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक हासिल करने वाली देशमुख मध्यप्रदेश से हैं। उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है।

No comments:
Post a Comment