भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने चंदवा में प्रेस वार्ता में कहा - Ranchi Day

Breaking

4/06/2019

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने चंदवा में प्रेस वार्ता में कहा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने चंदवा में प्रेस वार्ता में कहा jkhabar

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव में आज लातेहार जिला के चंदवा में में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की विपक्षी ठग गठबंधन ने अपने नाम के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले इस गठबंधन ने जनता को एकता का नाटक दिखा कर ठगने की कोशिश शुरू किया। अब सीटों के बंटवारे के बाद विभिन्न दल एक दूसरे को ही ठगने में जुट गए हैं ।प्रतुल ने कहा कि अब चतरा में राजद और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार को उतार दिया है ।

गोड्डा में प्रदीप यादव के खिलाफ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी की पुत्री भी चुनाव लड़ रही हैं।और उनके पिता ने उनको समर्थन देने की घोषणा की है।पलामू से दुलाल भुइयां चुनाव लड़ रहे हैं।इसके अतिरिक्त 6 सीटें और हैं जहां गठबंधन के घटक दल एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है।प्रतुल ने कहा कि बिना नीति सिद्धांत का बने गठबंधन का यही हश्र होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से मानती आई है कि अगला चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौकीदारों और राहुल गांधी के नेतृत्व में बेल पर छूटे बेलदरों के बीच है ।जनता इस बार फिर से भाजपा को भारी बहुमत से जीतकर भेजेगी।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो को जनता की राय पर नहीं बल्कि अलगाववादियों और उग्रवादियों की राय पर बनाया गया है।इसी कारण जम्मू कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल एक्ट को हटाने की बात कही गई है।और देशद्रोह  के कानून को भी हटाने की बात कही गई है।

No comments:

Post a Comment