बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा विवादित बयान जो चुनाव में उनकी पार्टी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा में भारत के बंटवारे की मांग करने वाले और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को 'कांग्रेस का सदस्य' बता दिया।
उन्होंने कहा, 'ये कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल, मुहम्मद अली जिन्ना से लेकर, जवाहर लाल नेहरू से लेकर, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी से लेकर, राहुल गांधी से लेकर पहले के नेता सुभाष बोस इनकी पार्टी है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कहा कि जिनका देश के विकास में देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा योगदान रहा। इसलिए हम यहां आए जब आ गया हूं और एक बार जब मैं आ गया हूं तो पहली और शायद आखिरी कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं तो मैं अब कभी पार्टी छोड़ के जाने के लिए नहीं। संक्षेप में मैं कह सकता हूं कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी, यू हीं कोई बेवफा नहीं होता।
बता दें, हाल में वो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और पार्टी ने उन्हें पटना साहिब लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला बीजेपी की दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद से है। बाद में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं और उनको महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में लखनऊ टिकट दिया

No comments:
Post a Comment