हथियारबंद माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया - Ranchi Day

Breaking

4/19/2019

हथियारबंद माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया

girdih jkhabar
गिरिडीह:-
बुधवार रात में हथियारबंद माओवादियों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत अंतर्गत हरकटवा नदी पुल पर सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। करीब दर्जन नक्सली हथियारों से लैस होकर हरकटवा पुल पर पहुंचे। वहां चिरकी-पलमा-राजगंज सड़क का निर्माण कर रही गणेश यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से कहा कि घबराएं नहीं, उन्हें कुछ नहीं होगा चुपचाप यहां से निकल जाएं। मजदूरों को भगाने के बाद वहां रखी कंपनी की सभी मशीनों को एक-एक कर आग के हवाले कर दिया और वहां से निकल गए। इस क्रम में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की।

No comments:

Post a Comment