झारखंड में अभी जारी रहेगा बारिश का कहर, 5-6 अक्टूबर को ऑरेंज और येलो अलर्ट - Ranchi Day

Breaking

10/04/2025

झारखंड में अभी जारी रहेगा बारिश का कहर, 5-6 अक्टूबर को ऑरेंज और येलो अलर्ट

झारखंड में बारिश कब तक

झारखंड में बारिश का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कौन से जिलों के लिए यलो और ऑरेज अलर्ट

मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची और लोहरदगा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

किन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 5 अक्टूबर को गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 6 अक्टूबर को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी बारिश हो सकती है.

No comments:

Post a Comment